सहारनपुर। दिल्ली—देहरादून नेशनल हाईवे गणेशपुर स्थित जंगल में आज सुबह एक रोडवेज बस और ब्रेजा कार में जबरदस्त भिड़ंत में ब्रेजा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली—देहरादून स्थित नेशनल हाईवे गणेशपुर और मोहंड के बीच तेज रफ्तार से सहारनपुर की ओर से जा रही रोडवेज बस देहरादून की ओर से आ रही एक ब्रेजा कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि ब्रेजा कार चालक कार में ही फंस गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई। सुबह सवेरे सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर बिहारीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।