रूसी सुखोई एसयू-34 विमान ने अपने ही शहर पर दाग दिया गोला-बारूद

0
292


मास्को। रूसी लड़ाकू विमान ने गुरुवार को यूक्रेन के पास बेलगॉरॉड शहर में गलती से गोला-बारूद दाग दिया, जिससे विस्फोट हो गया और इमारतों को नुकसान पहुंचा। रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए राज्य के स्वामित्व वाली तास समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। बेलगॉरॉड क्षेत्र के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट की वजह से शहर की एक सड़क पर 20 मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया। शहर में विस्फोट होने के बाद ग्लैडकोव ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक सुखोई एसयू-34 वायु सेना के विमान ने बेलागॉरॉड के ऊपर उड़ान भरते समय गलती से गोला-बारूद छोड़ दिया। यह शहर यूक्रेन से सीमा के पार स्थित है। गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं। रक्षा मंत्रालय ने इस घटना में शामिल हथियार के बारे में स्पष्ट नहीं किया। तास के मुताबिक, रूस ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है और विस्फोट में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मालूम हो, रूस-यूक्रेन युद्ध को सालभर से ऊपर हो चुका है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला है। रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण किया था। इसे रूस ‘विशेष सैन्य अभियान’ कहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here