रोडवेज बस व टेंपो आपस में टकराये, एक की मौत चार घायल

0
530

नैनीताल। सड़क हादसे में देर शाम एक रोडवेज बस के टैंपो से टकरा जाने से पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं चार का उपचार जारी है।
मामला नैनीताल जिले के रामनगर में नेशनल हाईवे का है। यहंा रोडवेज बस और टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो सवार एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीती शाम नेशनल हाईवे—309 पर रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम तेलीपुरा के समीप एक रोडवेज बस एवं यात्रियों से भरे टेंपो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम टांडा मल्लू निवासी 45 वर्षीय सफीक, सुहैल व उसका छोटा भाई सगीर निवासी ग्राम लुटाबढ, आरती निवासी ग्राम टांडा, टेंपो चालक वसीम निवासी ग्राम टांडा, तरन्नुम निवासी खताड़ी टेंपो में सवार होकर रामनगर के ग्राम टांडा जा रहे थे। इसी बीच काशीपुर की ओर से रोडवेज की बस आ रही थी और ग्राम तेलीपुरा के समीप टेंपो और बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें टेंपो में सभी सवार लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सफीक (45) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तरन्नुम की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि जान गंवाने वाले शफीक दिव्यांग थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। वह सिलाई का काम करते थे। मंगलवार सुबह वह सरकारी राशन लेने के लिए रामनगर आए थे। शाम को टेंपो से घर लौटते समय हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here