नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा आए दिन अपने किसी ना किसी बयानो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखना भी नही भूलती। इस बार देश संवैदनशील मुद्दे पर कुछ ऐसा कह दिया था कि वे हर किसी के निशाने पर आ गई थी। उनपर सेना का अपमान करने का आरोप लगा था। जिसको लेकर ऋचा ने अब माफी मांगी है।
ट्वीट कर ऋचा चढ्ढा ने लिखा- मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे कहे तीन शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। अगर जाने-अनजाने में भी मेरे मन में यह भावना पैदा हुई है तो मुझे दु:ख होगा। ऋचा ने आगे कहा- मैं समझ सकती हूं कि जब किसी का बेटा शहीद होता है तो उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए ये मेरे लिए एक इमोश्नल इश्यू है।