देवघर। झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर से करीब 20 किलोमीटर दूर त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को रोपवे की कई ट्रॉलियों के आपस में टकराने के कारण हुये हादसें में राहत एवं बचाव कार्य के दौरान एक दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स को हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य के दौरान गिरते हुए देखा । काफी ऊंचाई से गिरने के कारण इस पर्यटक की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर तक, झारखंड के देवघर जिले में त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली केबल कारों में करीब 40 घंटे तक फंसे पर्यटकों को भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टरों ने बचाया, जिन्होंने मंगलवार तड़के बचाव अभियान फिर से शुरू किया। अब रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है। इस बीच रस्सी टूटने की वजह से एक महिला जमीन पर गिर गई। उसका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले, दो ट्रालियों के सटे होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देवघर रोपवे घटना पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया है। कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाखिल करनी है।