रसोई गैस के दामों में वृद्धि पर भड़के कांग्रेसी

0
765

देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी ने रसोई गैस के दाम में वृद्धि करने के विरोध में एस्लेहॉल चौक के पास प्रदर्शन के साथ भाजपा का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जहां आम आदमी परेशान है वही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवा पलायन कर रहे हैं। कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार कई बार रसोई गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर कुछ सरमायेदारों की सरकार है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बड़े—बड़े वादे करने वाले प्रधानमंत्री मोदी तथा उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेता इन वादों को चुनावी जुमला कह कर देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं। कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुछ बड़े घरानों को पल्लवित—पोषित कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार की मंहगाई की मार यहीं पर नहीं रूकी पिछले एक साल में सरसों के तेल में 53 रूपये, सूरजमुखी तेल में 62 रूपये, सोयाबीन तेल में 53 रूपये तथा बनस्पति घी में 41 रूपये की वृद्धि के साथ ही दलहनों के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के कारण आम आदमी की थाली से दाल गायब होने लगी है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दामों में 25 रूपये की भारी वृद्धि कर गैस सिलेण्डर 900 रूपये पार कर गया है जिससे गरीब का चूल्हा जलना कठिन दिखाई दे रहा है।
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार, कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, मुकेश सोनकर, कमलेश रमन, प्रकाश नेगी, इतात खान, इलियाज, रीता रानी, अमीर चंद, पुनित सिंह, सुजल सोनकर, जय ंिसह, मुन्ना, राहुल प्रताप, आषीश सक्सेना, देवेन्द्र ंिसह, सोमपाल, मीना रावत, नीरज, रौबिन, दीपक थापा, पियुश भंडारी, राजू बहुगुणा, अमन कुमार बंटू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here