हरिद्वार। विधवा महिला ने बस कंडक्टर पर शारीरिक शोषण और उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तथा वह क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। बताया कि फैक्ट्री आने—जाने के दौरान बस कंडक्टर का काम करने वाले जुबैर नाम के आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जिसके बाद आरोपी उसके साथ निकाह का वादा करके लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। बताया कि अधिक समय बीत जाने के बाद जब पीड़िता ने निकाह की बात की तो आरोपी कंडक्टर ने उसे इंकार कर दिया। इतना ही नहीं निकाह का दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि बीती 26 जुलाई की रात को आरोपी उसके घर आया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। निकाह की बात करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला ने बताया कि उसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।