मुंबई। अभिनेता-युगल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुंबई में हुए कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इनको लेकर अफवाह का बाजार गर्म रहा कि दोनों में अनबन हुई है। वहां से तमाम फोटोज और वीडियोज सामने आए थे। यहीं से और क्लिप वायरल हुई थी जिसको देखने के बाद लोगों ने ये अफवाह उड़ा दी थी कि इनका तलाक होने वाला है। इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां तक कि दीपिका को पकड़ने के लिए रणवीर ने अपना हाथ भी आगे बढ़ाया था लेकिन एक्ट्रेस ने भाव नहीं दिया था और उनको इग्नोर कर दिया था।
अब इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। इवेंट में, दीपिका अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का डायलॉग बोलती हैं- अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। साल 2007 में आई इस मूवी को फराह खान ने डायरेक्ट किया था और इसमें शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े और किरण खेर भी नजर आए थे।