रामलीला के मंच पर राम से बिछड़ते समय ‘राजा दशरथ’ की हार्ट अटैक से मृत्यु

0
562

बिजनौर । उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे कलाकार की मंच पर ही उस समय मृत्यु हो गई जब वे बेटे के वियोग में ‘राम राम’ पुकारने वाला सीन कर रहे थे। राजा दशरथ की भूमिका निभाने वाले कलाकार का नाम राजेंद्र सिंह था, जिनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। उनकी उम्र 62 वर्ष थी।
घटना गुरुवार रात जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर अफजलगढ़ के हसनपुर गांव की है। अभिनेता राजेंद्र सिंह को दिल का दौरा पड़ा और एक दृश्य के दौरान राम का नाम पुकारते हुए मंच पर गिर गए, जिसमें भगवन राम वनवास के लिए जा रहे थे। दर्शकों ने राजेंद्र सिंह से अभिनय पर जबरदस्त तालिया बजाईं, लेकिन सभी को बाद में महसूस हुआ कि दरअसल उनकी मृत्यु हो चुकी है। रामलीला को तुरंत रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब तक साथी कलाकार कुछ समझ पाते, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। राजेंद्र सिंह पिछले 20 सालों से दशरथ की भूमिका निभा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here