कोलकाता। टीएमसी के मुखपत्र `जागो बंग्ला’ की कवर स्टोरी में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प करार दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने में असफल रहे। इसीलिए राहुल गांधी नहीं बल्कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा बन गई हैं।
टीएमसी के मुखपत्र में पार्टी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के हवाले से कहा गया है कि हमने यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस के बिना भाजपा का वैकल्पिक मोर्चा तैयार किया जा सकता है लेकिन राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के विकल्प बनने में विफल रहे। इसलिए हम अपने नेता ममता बनर्जी को पीएम मोदी के खिलाफ पूरे देश में विकल्प के तौर पर पेश करेंगे।
बंदोपाध्याय ने आगे लिखा कि देश को आज विकल्प की जरूरत है और ममता बनर्जी पीएम मोदी के वैकल्पिक चेहरे के रूप में उभरने में सफल रही हैं। इसलिए पूरा देश अब ममता बनर्जी को चाहता है। हम सभी विपक्षी दलों के परामर्श के बाद ममता बनर्जी को विकल्प के तौर पर पेश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसी साल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी अपनी साख बचाने में सफल रहीं। जिसके चलते में टीएमसी के हौसले बुलंद हैं।