रायपुर। राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन सुबह नवा रायपुर के पास कठिया गांव पहुंचे, यहां वो किसानों के साथ हाथ में हंसिया लेकर और सिर पर गमछा बांधे नजर आए, राहुल ने खेत में धान की कटाई भी की और वहां किसानों से बातचीत भी की, राहुल का ये अंदाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने धान की कटाई कर रहे किसानों और मजदूरों की मदद की और उनसे बातचीत भी की, राहुल ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र ‘एक्स’ पर किया। राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्पीकर चरणदास महंत भी खेतों में नजर आए।
राहुल गांधी ने लिखा,’किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल!छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया: धान पर एमएसपी ₹2,640/क्विंटल, 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी, 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ, बिजली का बिल आधा, 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष.एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे.’ इसके पूर्व राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन की स्लीपर बोगी में यात्रा कर सुर्खियां बटोरी थी।