प्रधानमंत्री का दीपावली पर बेरोजगारों को बड़ा तोहफा

0
420

अमृत काल में एक क्लिक पर 75 हजार को नौकरी

युवाओं को बताया अमृत काल का सारथी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत करते हुए 75 हजार युवाओं को सरकारी विभागों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में जो स्वतंत्रता के 75 साल पूरे करने के उपलक्ष में मनाया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने 7—8 साल की कठिन मेहनत के बाद यह मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए कदम है। संकल्प सिद्ध करने के लिए आत्म निर्भर भारत की ओर हम चल पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि हमने स्वरोजगार और कौशल विकास के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी स्टार्टअप योजना की शुरुआत 100 से हुई थी और आज देश भर में 80 हजार स्टार्टअप तक हम पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा इस अमृत काल में हमारे सारथी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 75 हजार लोगों की सेवाओं से हम भविष्य में और बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे और काम को तेजी से आगे बढ़ा सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस काम को हम अकेले नहीं कर सकते थे। देश के तमाम छोटे—बड़े उघमियों का, कामगारों का सहयोग मिला है तभी यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रयासों से रोजगार की राह की तमाम अड़चनों और मुश्किलों को हटाया है तथा भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाया है। आज देश की अर्थव्यवस्था में जो गति दिखाई दे रही है वह कई सालों की मेहनत का नतीजा है। बीते 7—8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था दसवें स्थान से पांचवें नंबर पर छलांग लगा चुकी है। यह कोई आसान काम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रफ्तार को हमें बनाए रखना है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 लाख भर्तियों के लक्ष्य के सापेक्ष आज रोजगार मेले का उद्घाटन के अवसर पर 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र सौंप कर की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here