सीएम धामी पहुंचे धाम, तैयारियों का लिया जायजा
21 को केदार व बद्रीनाथ जाएंगे पीएम मोदी, करेंगें रोपवे का शिलान्यास
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित 21—22 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह बद्रीनाथ पहुंचे और अधिकारियों के साथ तैयारियों पर समीक्षा बैठक की तथा यहां चल रहे निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पूर्व देवभूमि दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान वह केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे उनके इस दौरे की तैयारियां लंबे समय से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ धाम में चल रहे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्यों का मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी कामों को 21 से पहले निपटाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर सुबह नई दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे और यहां से वह पहले केदारधाम जाएंगे जहां पहले बाबा केदार के दर्शन करने के बाद निर्माण कार्याे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। केदारनाथ में 9 बजे वह रोपवे का शिलान्यास करेंगे इसके बाद शंकराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री यहां बनाए जा रहे मंदाकिनी और सरस्वती आस्था पथोंं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 11.30 बजे केदारनाथ से बद्रीनाथ धाम जाएंगे जहां मास्टर प्लान के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री 21 की रात बद्रीनाथ धाम में ही विश्राम करेंगे यहां उनका कार्यक्रम माणा गांव जाने और यहां एक जनसभा करने का भी है। 22 की सुबह प्रधानमंत्री यहां रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे। 22 अक्टूबर सुबह वह बद्रीनाथ से देहरादून के लिए रवाना होंगे जहां से दिल्ली जाएंगे। प्रधानमंत्री के इस दो दिवसीय दौरे के समय मुख्यमंत्री धामी भी उनके साथ रहेंगे।
आज बद्रीनाथ दौरे के बाद धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छुपा नहीं है उनके दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं उन्होंने कहा कि वह जब भी आते हैं हमें कुछ न कुछ देकर जाते हैं। इस बार उनके द्वारा केदारधाम व बद्रीधाम में रोपवे का शिलान्यास किया जाएगा।