देहरादून। सात मार्च को चीला पावर हाउस में डूबे दो युवकों में से एक का शव एसडीआरएफ द्वारा आज बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश में सर्चिंग की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते सात मार्च की शाम एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि 2 युवक चीला पावर हाउस में डूब गए है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला दिया गया। एसडीआरएफ द्वारा पिछले चार दिनों से घटनास्थल पर उक्त युवकों की गहन सर्चिंग की जा रही थी। परंतु लापता युवकों का कोई सुराग नही मिल पा रहा था। आज सुबह एक बार फिर किये गये प्रयास में एसडीआरएफ टीम द्वारा डूबे गये एक युवक प्रमोद पुत्र विनोद कुमार,निवासी नजफगढ़ का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे युवक पंकज पुत्र अनूप सिंह निवासी द्वारिका दिल्ली, की तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।