चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

0
376


पटना। बिहार में अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं, इसे जमुई में हुए दारोगा हत्याकांड से समझा जा सकता है। दरअसल, मंगलवार सुबह एक बालू माफिया ने सड़क पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचल दिया। वारदात में दारोगा की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक यह वारदात जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पुल के पास हुई। दारोगा प्रभात रंजन सुबह 7 बजे अवैध बालू के परिवहन की सूचना मिली थी। जानकारी मिलने के बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ चनरवर पुल के नजदीक पहुंच गए और चेकिंग करने लगे। इस बीच सामने से एक ट्रैक्टर आया, जिस पर अवैध रूप से आ रही बालू लदी हुई थी। दारोगा प्रभात रंजन ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो बालू माफिया उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया। इस घटना में एक अन्य पुलिसकर्मी राजेश कुमार घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि मूल रूप से वैशाली जिले के रहने वाले प्रभात रंजन 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here