देहरादून। 4600 ग्रेट पे की मांग को लेकर आज एक बार फिर पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वहंा भारी पुलिस बल तैनात रहा लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों के परिजन वहंा पहुंचे और उन्होने ग्रेट पे मामले में सरकार द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने के चलते आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी की। जिसके बाद उन्होेने पूर्व घोषित कार्यकर्म के तहत सीएम आवास कूच किया जिन्हे हाथीबड़कला के समीप बैरिकेटिग लगाकर रोक दिया गया। इससे परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होने वहीं सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।बता दें कि लम्बे समय से उत्तराखण्ड के पुलिस कर्मी 4600 ग्रेट पे की मांग को लेकर आंदोलित है। हालांकि उनका यह आंदोलन सड़कों की बजाय सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है। जिसकी जानकारी मिलने पर पूर्व में भी पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों के परिजनों से इस मामले में धैर्य बरतने को कहा गया था और साथ ही सरकार द्वारा इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी थी। लेकिन काफी अरसा बीत जाने के बाद भी जब सरकार द्वारा ग्रेट पे को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया तो आज एक बार फिर पुलिस कर्मियों के परिजन सड़काें पर उतर आये और गांधी पार्क पहुंच कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीएम आवास कूच किया गया जिन्हे हाथीबड़कला के समीप बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया। इससे परिजन आक्रोशित हो गये और उन्होने वहीं सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा किये जा रहे इस प्रदर्शन को उत्तराखण्ड अधिकारी—कार्मिक— शिक्षक महासंघ ने भी अपना समर्थन दिया है।