पतंजलि योगपीठ में साध्वी ने छत से कूदकर की आत्महत्या

0
604

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार साध्वी की उम्र लगभग 24 साल है जो साल 2018 से वैदिक कन्या गुरूकुल में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें धार्मिक बातेें लिखी हुई है। जिससे उसकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वहीं इस घटना के बाद गुरूकुल में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक साध्वी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है साथ ही साध्वी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here