ओएनजीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, जल्द खुलासे का दावा

0
235

देहरादून। ओएनजीसी के सेवानिवृत्त अधिकारी की हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जीएमएस रोड के पॉश कालोनी अलकनन्दा एन्क्लेव में अकेले रह रहे ओएनजीसी के सेवानिवृत्त इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग की बीती शाम नृशंस हत्या कर दी गयी थी। पडोसियों ने जब आवाज सुनी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचे बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गयी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची थी तो मकान के सभी कमरों की लाइटें जल रही थी। हत्यारे ने जिस तरह से अशोक कुमार गर्ग की हत्या की इससे यह तो साफ हो जाता है कि उसको काफी गुस्सा था। पेट पर इन घावों से उनकी आंते भी बाहर आ गयी थी। पुलिस की शुरूआती जांच मेें मामला लूट का नहीं लग रहा था क्योंकि कमरे मे ंरखे पैसे उसी जगह पर सुरक्षित रखे हुए थे। घर का हर सामान जहां जैसा रखा रहता था वैसे ही रखा था। मौके पर कुछ भी अस्त व्यस्त नही दिख रहा था। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और घटना का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here