देहरादून। सडक पर बैठकर शराब पीने की वीडियों वायरल करने वाले बॉबी कटारिया पर पुलिस महानिदेशक ने 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें एक युवक सडक के बीच में मेज कुर्सी लगाकर शराब पीते हुए दिखायी दे रहा था। इस फोटों के वायरल होते ही पुलिस विभाग भी सचेत हुआ। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कैण्ट कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। कैण्ट कोतवाली पुलिस ने युवक की पहचान यूट्यूबर बॉबी कटारिया के रूप में हुई थी। पुलिस ने बॉबी कटारिया को नोटिस भेजकर थाने में उपस्थित होने के लिए कहा था लेकिन नोटिस की समयावधि पूरी होने के पश्चात पुलिस टीम ने बॉबी के घर पर दबिश दी लेकिन वह घर पर नहीं मिला था। जिसके बाद पुलिस ने बॉबी कटारिया का न्यायालय से एनबीडब्लू हासिल किया। कैण्ट पुलिस के अनुसार बॉबी कटारिया पीछे दिनों दुबई चला गया था। पुलिस उसका लुक आउट सर्कुलर जारी कराने के लिए भी न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर रही है। आज पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बॉबी कटारिया के ऊपर पच्चीस हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया।