महाकुंभ में पीएम मोदी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

0
725


प्रयागराज। महाकुंभ मेले का आज 24वां दिन है। आज पीएम नरेंद्र मोदी महाकुंभ में त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाई। पीएम मोदी, सीएम योगी के साथ नाव से संगम तक पहुंचे और फिर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान करने के बाद त्रिवेणी संगम पर प्रधानमंत्री ने आरती की।
इस दौरान प्रधानमंत्री भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे, गले में रुद्राक्ष की माला थी। मंत्र पढ़ते हुए पीएम मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री ने मंत्रो का जाप भी किया। प्रधानमंत्री विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए अरैल क्षेत्र में खास अलर्ट जारी किया गया है। उनके आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है।
इससे पहले साल 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी पीएम मोदी कुंभ मेले में आए थे। 12 साल में एक बार लगने वाला महाकुंभ इस बार प्रयागराज में लगा हुआ है। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर लगने वाले इस महाकुंभ मेले में दुनियाभर से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। त्रिवेणी संगम में तीन नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती आपस में मिलती हैं। इन तीनों नदियों का मिलन प्रयागराज के संगम में होता है। प्रयागराज एक तीर्थस्थल है। यहीं पर शाही स्नान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here