नई दिल्ली । देश आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मना रहा है। इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में मौजूद स्कूली छात्रों से मुलाकात की और देश के भविष्य को लेकर उनके विचार जाने। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि 2047 तक आपका क्या लक्ष्य है, इस पर बच्चों ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। बच्चों ने बताया कि 2047 तक हमारी यह पीढ़ी पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। आजादी को 100 साल पूरे हो जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रही है, जिसकी नेताजी ने कल्पना की थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की आजादी के आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह हमारे लिए साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। हमें उनका दृष्टिकोण प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी सपना उन्होंने देखा था।’





