सीएम ने किया आवासीय योजना का शिलान्यास
पांच साल में 9 शहरों में बनेंगे 7776 पक्के घर
काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को उससे भी कहीं अधिक देते हैं जितना हम उनसे मांगते हैं। यह बात काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासीय घरों के शिलान्यास के दौरान कही।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज नौ शहरी आवास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 7776 घरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 8000 गरीबों को पक्के मकान मिलना कोई छोटा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास उनका अपना घर हो उनकी अपनी छत हो यह सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही हो सकती है। उन्होंने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसके पास एक छत हो जिसमें वह और उसका परिवार सुरक्षित रूप से रह सके। 9 अलग—अलग शहरी क्षेत्रों में लगभग 8000 लोगों को घर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना 5 साल में पूरी हो जाएगी। जिसमें 533 करोड अनुमानित व्यय होगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो स्नेह और प्यार उत्तराखंड को मिल रहा है वह इसके लिए प्रधानमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब भी दिल्ली जाता हूं और प्रधानमंत्री से उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ कहता हूं तो बिना किसी तर्क के उनकी स्वीकृति मिल जाती है कई बार तो हम जितना मांगते हैं उससे भी अधिक मिल जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय भटृ भी उनके साथ मौजूद थे। मुख्यमंत्री काशीपुर से चंपावत भी जाएंगे जहां वह आयोजित होने वाले घटोत्कच्छ मेले में शामिल होंगे।