सांसदों को 2024 की जीत का दिया मंत्र
अधिक से अधिक समय जनता के बीच रहे
योजनाओं के बारे में आम आदमी को दें जानकारी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के सांसदों को अपने आवास पर बुलाकर उनके साथ चाय पर 2024 के चुनाव तथा राज्य में चल रही विकास योजनाओं के बारे में चर्चा की।
गुजरात और हिमाचल के चुनाव निपटते ही अब भाजपा 2024 की तैयारियों में जुट गई है। अभी 2 दिन पूर्व सांसद डॉ. निशंक के दिल्ली आवास पर सभी सांसदों की बैठक के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें अपने आवास पर बुलाकर उनके साथ लंबी बातचीत की गई। माना जा रहा है कि इस वार्ता के केंद्र में 2024 का चुनावी मुद्दा ही सबसे प्रमुख था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में चल रही केंद्रीय योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही किस योजना में कितनी प्रगति हुई है और अभी कितना और काम बकाया है तथा उसे कब तक पूरा किया जाना है, जैसे मुद्दे अहम रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें उन योजनाओं पर फोकस करने की बात कही है जो अगले एक साल में पूरी हो सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के सभी 8 सांसदों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना अधिक से अधिक समय अपने संसदीय क्षेत्र में रहे तथा भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अपने क्षेत्र में होने वाले छोटे बड़े कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने सांसदों से सीधे जनता से संवाद बनाने और उनकी समस्याओं को जानने और उनका समाधान निकालने को भी कहा है। इसके साथ ही उन्हें कहा गया है कि प्रदेश की जनता किस योजना के बारे में क्या सोचती है इसकी जानकारी भी हासिल करें। यही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं और कामों के बारे में जनता को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि इस चर्चा का कोई विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है लेकिन अब भाजपा द्वारा 2024 के चुनाव की तैयारियों पर ही फोकस किया जा रहा है इसलिए पीएम सांसदों के जरिए भाजपा प्रदेश संगठन की स्थिति और सरकार के बारे में आम आदमी की राय जानना चाहती है जिसके आधार पर 2024 की रणनीति तैयार की जा सके।