कांग्रेस ने सौंपा विद्युत निगम के एमडी का ज्ञापन

0
290

देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी ने बढती विघुत दरों को लेकर विघुत विभाग के एमडी को ज्ञापन सौंपा।
आज यहां महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिह गोगी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा विघुत दरों में भारी बढोतरी किये जाने के संबंध में एम.डी. विघुत निगम को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले छः वर्ष के अन्तराल में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली तमाम वस्तुओं की कीमतों में लगातार कई गुना बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ती महंगाई ने आमजन का पूरा बजट बिगाड़ कर रख दिया है। कई लोगों को दो जून की रोटी भी ठीक से जुटाना मुश्किल हो रहा है। डॉ गोगी ने कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा बिजली की दरों में एक वर्ष के अन्तराल में तीन बार बढ़ोतरी किये जाने के बावजूद एकबार पुनः बढोतरी का प्रस्ताव भेजा जाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। राज्य सरकार बिजली के दर को कम करने के बजाय दरों को बढ़ा कर लोगों के घावों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपेंद्र थपली, अनिल नेगी ,पार्षद संगीता गुप्ता ,जितेंद्र तनेजा,सागर लांबा, रईस,मुकील अहमद ,जगदीश धीमान, प्रमोद गुप्ता, मोहन थापली विवेक राठी, अभिषेक तिवारी , अवधेश कटेरिया,शुभम सैनी,सलीम अंसारी,रामकुमार थपलियाल,अनूप सक्सेना ,संजय भारती , तरुण चक्रवर्ती, मोहित ग्रोवर पीयूष जोशी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here