देहरादून। पिछले छह माह में सडक दुर्घटनाओं मे सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत पिथौरागढ जनपद में हुई तथा पूरे प्रदेश में मरने वालों की संख्या 118 अंकित हुई हैं। आज यहां आपातकालीन परिचालन केन्द्र सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 15 जून से अभी तक प्रदेश में सडक दुघर्टनाओं में मरने वालों की संख्या व घायलों की संख्या का ब्यौरा दिया गया जिसके अनुसार पिथौरागढ में सडक दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 22 है जबकि घायलों 15 हुए हैं। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सडक दुघर्टनाओं में मरने वालों की संख्या 118 व घायलों की संख्या 277 अंकित की गयी है। जिनमें अल्मोडा में मरने वाले 5 व घायल 17, बागेश्वर में मृतक 3 घायल शून्य, चमोली में मरने वालों की संख्या 11 व घायल 33, चम्पावत में पिछले छह माह में सडक दुघर्टना में किसी के भी मरने की सूचना नहीं है जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही राजधानी दून में सडक दुघर्टना में मरने वालों की संख्या 6 व 20 लोग घायल हुए, हरिद्वार में मरने वाले तीन व दो लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही पौडी में मरने वाले 10 व घायल 31, रूद्रप्रयाग मरने वाले दो व घायल सात, टिहरी में मरने वाले 18 व 40 लोग घायल, उत्तरकाशी में भी मरने वाले 18 व 32 लोग घायल तथा नैनीताल पिथौरागढ के बाद दूसरा जनपद में जहां पर सडक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 व 42 लोग घायल हुए बताये गये हैं। इसके अनुसार पूरे प्रदेश में सडक दुघर्टनाएं पिथौरागढ व नैनीताल में अधिक होती हैं। जिसकी रोकथाम होना जरूरी है जिसके लिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को कुछ उपाय करने चाहिए जिससे की अगले छह माह में इसमें कमी आ सके।