देहरादून। कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग को खाली कराने पहुंची जिला प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पडा जिसके चलते देर सांय तक स्थानीय निवासी व प्रशासन आमने सामने खडा रहा।
उल्लेखनीय है कि चकराता रोड पर कनॉट प्लेस स्थित एलआईसी बिल्डिंग जर्जर भवन की श्रेणी में है। लम्बे समय से इसे खाली कराये जाने को कवायद एलआईसी कर रहा है। पहले चरण में 14 सम्पत्तियां (आवास व दुकानें) खाली करायी जानी हैं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट से आदेश हुआ है। जिसके चलते आज तहसीलदार सोहन सिंह रांगड जिला प्रशासन व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन की टीम के वहां पहुंचते ही स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गये और उन्होंने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। लोगों के विरोध के चलते देर सांय तक वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन व पुलिस मौके पर थे।