10 को लगेगा पासपोर्ट मेला

0
487

देहरादून। दस दिसम्बर को पासपोर्ट सेवा केन्द्र हाथीबडकला में पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि आवेदकों की बढती पासपोर्ट आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति तथा अपॉइटमेंट चव्रQ कम करने हेतु पासपोर्ट सेवा केन्द्र हाथीबडकला में 10 दिसम्बर को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदकों को सामान्य श्रेणी व तत्काल श्रेणी के अन्तर्गत पासपोर्ट आवेदन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा इसके लिए आवेदक को पासपोर्ट सेवा केन्द्र आने से पूर्व अपना आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से वेबसाईट पर लॉगइन कर आनलाईन आवेदन पत्र भरकर एवं पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाईन डेविट/व्रQेडिट कार्ड या इंटरनेट बैकिंग की सहायता से करने के पश्चात अपनी अपॉइमेंट शीट के साथ आना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक को आवेदन पत्र की प्रव्रिQया जैसे बायोमेट्रिक प्रव्रिQया उंगलियों के निशान तथा फोटो उपलब्ध करवाने के लिए पासपोर्ट मेले में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक है। आवेदक अपनी अपाइमेंट शीट के प्रिंंट आउट सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियों एवं उसकी फोटो प्रतियां लेकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र हाथीबडकला अपना आवेदन जमा करने के लिए आयें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को वेबसाइट पर सूचीबद्ध दस्तावेजों में से कोई भी तीन दस्तावेज जमा करने होंगे तथा 18 वर्ष से कम आयु वालों को सूचीबद्ध दस्तावेजों में दो दस्तावेज जमा करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here