स्पा सेन्टर की आड़ में चल रहा था सैक्स रैकेट, दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

0
557

उधमसिंहनगर। स्पा सेन्टर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने वहंा से दो महिलाओं, बेंगलुरु निवासी दो व्यक्तियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि क्षेत्र में चल रहे एक स्पा सेंटर की आड़ में कुछ लोग सैक्स रैकेट का कारोबार करने में जुटे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान सिडकुल चौकी क्षेत्र स्थित एक मॉल में संचालित हो रहे गोल्डन स्पा सेंटर में छापेमारी की गयी। सेंटर में मौजूद ग्राम रामेश्वरपुर लालपुर थाना किच्छा निवासी एक युवक संजू ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक कोई और है। स्पा सेंटर में बने कमरों को चेक किया गया तो उसमें दो कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं मिलीं। रिसेप्शन काउंटर पर आगंतुक रजिस्टर चेक करने पर उनकी कोई एंट्री नहीं थी। रिसेप्शन पर मौजूद युवक ने बताया कि दोनों महिलाओं को स्पा सेंटर के संचालक ने रखा है। उन्हीं के कहने पर स्पा सेंटर में जो भी ग्राहक आते हैं उनके पास लड़कियों को भेजता है। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर से पकड़े गए संजू, विजय बी और श्रीनिवासन निवासी बेंगलुरु (कर्नाटक) सहित दोनों महिलाओं के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here