हाई टेंशन की चपेट में आकर एक की मौत, एक घायल

0
414

हरिद्वार। क्रेशर के समीप ट्रक में तिरपाल डालते समय एक युवक हाई टेंशन की चपेट में आ गया जब उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो वह भी कंरट की चपेट में आकर झुलस गया। आनन—फानन में क्रेशर स्वामी ने दोनों को सुल्तानपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव हलजोरा निवासी फरमान पुत्र रिजवान और लाम ग्रांट निवासी इसरान पुत्र तासीन नामक दो व्यक्ति खनन सामग्री से भरे ट्रक पर तिरपाल डालते हुए हाई टेंशन की चपेट में आ गये। पुलिस के अनुसार भगवानपुर क्षेत्र के दो युवक ट्रक से स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री लेने आए थे, जिन्होंने ट्रक को खनन सामग्री से भरकर बाहर निकाल लिया और ट्रक को बाहर खड़ा कर फरमान नाम का व्यक्ति ट्रक पर तिरपाल डालने के लिए ऊपर चढ़ गया, लेकिन उसने ऊपर से जा रही हाई टेंशन की लाइन पर ध्यान नहीं दिया। तिरपाल डालते समय फरमान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसको बचाने के लिए उसका साथी इसरान भी ऊपर चढ़ गया। वह भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। दोनों लोगों को क्रेशर स्वामी द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान फरमान पुत्र रिजवान निवासी हलजोरा उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई। जबकि इसरान का इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here