बागेश्वर। भारी मात्रा में चरस तस्करी कर ला रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पांच किलो से अधिक चरस बरामद की गयी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम एसओजी बागेश्वर व एएनटीएफ टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर भारी मात्रा मे चरस की बड़ी खेप सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी व एएनटीएफ टीम द्वारा बताये गये स्थान कपकोट क्षेत्रांर्तगत खाईबगड़ नई पुल से तिमलाबगड कर्मी रोड पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 5.072 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपन ानाम मदन सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी बोरबलड़ा थाना कपकोट जिला बागेश्वर बताया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय मे पेश किया गया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत दस लाख रूपये बतायी जा रही है।





