नई दिल्ली। डोमिनिकन रिपब्लिक के सैंटो डोमिंगो के मशहूर जेट सेट नाइटक्लब में छत गिरने से 79 लोगों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह हुआ, जब नाइटक्लब में लाइव मेरेंगे कॉन्सर्ट हो रहा था, जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद थे। घटना में 160 से ज्यादा लोग घायल भी हो गए हैं। घटना से पहले सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अचानक छत गिरते ही चीख-पुकार मच गई।
घटना से कुछ समय पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा गया कि मस्ती के बीच दर्शक अनजान थे कि ऊपर मौत मंडरा रही है. कुछ ही समय में, नाइटक्लब की छत गिर गई और सदन में मौजूद सैकड़ों लोग मलबे के नीचे फंस गए. रेस्क्यू टीमें तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।