नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर भारत में सक्रिय गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा और पंजाब, पश्चिमी यूपी, राजस्थान आदि राज्यों में करीब 60 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एनआईए की ये कार्रवाई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध ‘आतंकी गिरोहों’ पर भी है।
एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘हाल ही में कुछ आतंकी गिरोहों के खिलाफ दर्ज एक मामले में दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है।’ अधिकारी ने कहा कि गिरोह के इन सदस्यों का संबंध सिद्धू मूसेवाला की हत्या से है, जिनकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गायक की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में सामने आए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सहित उसके एक करीबी सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और अन्य गैंगस्टर इस छापेमारी में एनआईए के रडार पर है। बिश्नोई फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है