`ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर भारत लौटी एनडीआरएफ की टीम

0
276


अदाना। तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मदद के लिए गई एनडीआरएफ की एक टीम वहां से वापस आ गई है। वापसी के समय तुर्की के अदाना एयरपोर्ट पर वहां के कर्मचारियों ने ताली बजाकर भारतीय बचाव दल का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद भारत पहुंचने पर एनडीआरएफ की टीम का गाजियाबाद में अधिकारियों ने स्वागत किया। तुर्की में ऑपरेशन दोस्त को अंजाम देने के बाद एक टीम आज वापस आई है। जो गाजियाबाद एनडीआरएफ बटालियन पहुंची है, वहीं दूसरी टीम आज शाम को आएगी और तीसरी टीम कल वापस आएगी।
एनडीआरएफ की 47 सदस्यीय टीम डॉग स्क्वायड के सदस्य रेम्बो और हनी के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में 10 दिन तक चले बचाव अभियान के बाद आज भारत लौटी है। तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप के बाद भारत समेत दुनिया भर के देश तुर्की की मदद के लिए आगे आए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को मानवीय संकट को दूर करने के लिए 100 करोड़ डॉलर की मदद की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here