नौसैनिक के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

0
890

हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में वीरवार रात एक नौसैनिक के परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्रांर्तगतं कटारपुर की राधिका एन्क्लेव कालोनी में नौसैनिक हरीश का परिवार रहता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात चार बदमाश उनके घर में घुसे और बदमाशों ने हरीश की पत्नी सुनीता और एक बेटा—बेटी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। परिजनों को बंधक बनाते ही बदमाशों ने घर को खंगालना शुरू किया जबकि एक बदमाश परिजनों पर तमंचा तानकर खड़ा हो गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने घर की अलमारी से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात और नकदी इकट्ठा कर ली। इसके बाद बदमाश फरार होने में सफल हो गए। सुनीता ने सुबह किसी तरह अपने आप को छुड़ाते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। सुबह सवेरे डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने भी मौका मायना कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए है। जबकि पुलिस टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here