नैनीताल। नशे में धुत्त चौकी प्रभारी द्वारा चौकी पहुंच कर सिपाहियों को धमकाया गया और गाली गलौज की गयी। सिपाहियों ने जब आलाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गयी तो उन्होने उसका मेडिकल कराकर उसे संस्पेड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी क्षेत्र के हीरानगर चौकी इंचार्ज ललित कुमार पांडेय बीते रोज नशे में धुत्त होकर चौकी पहुंच गये और सिपाहियों पर रौब जताने लगे। इस दौरान चौकी में मौजूद सिपाहियों द्वारा जब इस पर आपत्ति जतायी गयी तो वह क्रोधित होकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। बताया जा रहा है कि सिपाहियों ने जब इस घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी तो आनन—फानन में कोतवाली से कुछ और सिपाही मौके पर पहुंचे और ललित कुमार को मेडिकल करा दिया। दिन दहाड़े चौकी इंचार्ज के शराब पीकर हंगामा करने का पता चलते ही एसएसपी पकंज भट्ट द्वारा सीओ सिटी भूपेन्द्र धौनी से मामले की रिपोर्ट मांगी गयी। मामला सही पाये जाने पर एसएसपी द्वारा चौकी इंचार्ज ललित कुमार को संस्पेंड कर दिया गया है।