देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में आज सुबह पर्यटकों व टैक्सी चालक के बीच हुए विवाद में टैक्सी चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हमलावर पर्यटकों को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली से कार सवार कुछ पर्यटक मसूरी घूमने आये थे। बताया जा रहा है कि उनके साथ बाइक सवार कुछ लोग भी मौजूद थे। जैसे ही वह मसूरी के वेवर्ली स्कूल के गेट के समीप पहुंचे तो उनका वहंा मौजूद टैक्सी चालक सोनू कठैत निवासी हाथीपांव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली विवाद से गुस्साए पर्यटकों ने टैक्सी चालक सोनू कठैत पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक मसूरी जैसी शांत वादियों मेंं सुबह सवेरे हुई चाकूबाजी की इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को देेते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हमले केे दौरान बीच बचाव करने आये कुछ लोगों पर भी पर्यटकों द्वारा हमला किया गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो इस दौरान पुलिस के हत्थे हमलावर पर्यटक चढ़ गये। जिन्हे कोतवाली मसूरी लाया गया है, जहंा उनसे पूछताछ की जा रही है।