हैरतअंगेजः मसूरी के क्यारकुली भटृा हाथीपांव मार्ग पर बनी इस होटल की बिल्डिंग को देखकर किसी को भी हैरत होगी, क्योंकि इसके एक तरफ दो हजार फीट गहरी खाई है। यहां से अगर कोई गिरा तो सीधा गलोगी में ही जाकर रुकेगा। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस पर एमडीडीए या जिला प्रशासन जैसी किसी अथॉरिटी की नजर नहीं पड़ती है, जो आम आदमी को मसूरी में निर्माण पर रोक का नियम सिखाते हैं और सुप्रीम कोर्ट की उस मॉनटिरिंग कमेटी के आदेशों का हवाला देते हैं जिसे इस तरह के निर्माणों पर नजर रखने के लिए बनाया गया है।