मुसलमान गाय-बैल के कारोबार से बचें : मुफ्ती अब्दुल कलाम

0
60


भोपाल। मध्य प्रदेश में ईदुल फितर का त्योहार उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। प्रदेशभर की मस्जिदों में रोजेदारों ने ईद की नमाज अदा की और तकरीरें सुनी। भोपाल की ताजुल मसाजिद में मुफ्ती अब्दुल कलाम ने मुसलमानों को गाय-बैल के कारोबार से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुसलमानों की छवि को लेकर भी चिंता व्यक्त की। मुफ्ती अब्दुल कलाम ने हिंदू-मुस्लिम एकता पर जोर दिया और सभी गैर मुसलमानों के साथ संबंध बनाने की सलाह दी। वह कहते हैं, “साथ उठें-बैठें, ताकि किसी भी तरह से हिंदू-मुस्लिम एकता पर कोई गलत प्रभाव न पड़े। मुसलमान गाय-बैल के कारोबार से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मुसलमानों की छवि को बदलना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने दुआ की कि प्रदेश और देश में तरक्की और अमन शांति बनी रहे। ताजुल मसाजिद के इतिहास के बारे में भी बताया गया। भोपाल में सबसे पहले ईदगाह में सुबह 7:15 बजे ईद की नमाज अदा हुई। यहां शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी नमाज अदा कराई। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज हुई। ताजुल मसाजिद में तक़रीरें सुनाई गईं और बंदों ने गले मिलकर ईद मुबारक कहा। ईद के दिन सुबह 5:00 बजे से ही लोगों का मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भोपाल के विभिन्न इलाकों से लोग ईदगाह हिल्स, रॉयल मार्केट के ताजुल मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में पहुंचे। ईदगाह हिल्स मस्जिद पर सबसे पहले 7:15 बजे नमाज अता की गई, जिसके बाद ताजुल मस्जिद में 7:30 बजे नमाज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here