मोदी ने किया उत्तराखंड का विकासः निशंक

0
71
  • विदेश में बढ़ा भारत का सम्मान, तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले 10 सालों में विकास का जो इतिहास लिखा गया है उसका श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को ही जाता है। राज्य के सीमान्त क्षेत्रों तक बढ़ा सड़कों का जाल और हवाई सेवा का जो विस्तार हुआ है उसे उत्तराखंड का आम आदमी विकास की दौड़ में सिर्फ शामिल ही नहीं हुआ है अपितु सहभागी बन चुका है।
यह बात आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा राजधानी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही गई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आलवेदर चार धाम रोड से लेकर ऋषिकेश टनकपुर रेलवे लाइन से पूरे राज्य में जिस तरह बीते 10 सालों में कनेक्टिविटी बढ़ी है तथा आवागमन की सुविधाओं में सुधार हुआ है वह साधारण बात नहीं है इससे राज्य में विकास के नए दरवाजे खुले हैं। जिन सीमांत क्षेत्रों तक आम लोगों का पहुंचना मुश्किल था आज वह आसानी से आ जा सकते हैं। आज की जैसी सड़के पहले कभी नहीं थी और न किसी ने ऐसा सोचा था।
डॉ निशंक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां कि 2014 से पहले विश्व भारत को एक बीमारू देश और भ्रष्टाचारी देश के रूप में देखता था। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान तथा चीन जैसे देश भारत को कोई तवज्जो नहीं देते थे लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। विश्व भर के देश अब भारत को सम्मान की दृष्टि से देखते हैं और उसकी बातों को पूरी गंभीरता से सुनते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में देश की छवि बदलने का काम हुआ है आज भारत की टेक्नोलॉजी और मैनीफैक्चरिंग ही नहीं योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में भी नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि अब हम विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर फिर मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here