महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक

0
147


जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पुंछ जिले की अपनी यात्रा के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने पूरे मंदिर का चक्कर लगाया और शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। मंदिर जाने पर महबूबा बोलीं कि मैं गंगा जमुनी तहजीब को मानती हूं और हर धर्म की इज्जत करती हूं। बुधवार को महबूबा मुफ्ती के पुंछ के एक मंदिर में जाने का वीडियो सामने आया। इसमें वह शिवलिंग पर जलाभिषेक करती भी नजर आ रही हैं लेकिन इसी के साथ इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। पुंछ जिले में स्थित इस मंदिर को पीपुल्स डेमोक्रिटक पार्टी के पूर्व नेता यशपाल शर्मा ने बनवाया था। मंदिर परिसर में उनकी एक प्रतिमा भी लगी हुई है, जहां जाकर पूर्व मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा की। महबूबा मुफ्ती के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है।
भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती के मंदिर में जाने को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है। जम्मू कश्मीर बीजेपी प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा कि 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन को भूमि आवंटन का विरोध किया था। उन्होंने महबूबा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर राजनीतिक नौटंकी से बदलाव लाया जा सकता है, तो जम्मू कश्मीर आज समृद्धि का बाग होता। बता दें कि महबूबा मुफ्ती अनुच्छेद 370 के हटाए जाने से पहले बीजेपी के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही थीं। बीजेपी द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी। विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से पीडीपी चीफ लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here