हरिद्वार। नारसन ब्लॉक की मतगणना के दौरान मंगलौर में बवाल हो गया । आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को पहले विजयी घोषित कर फिर हराने का आरोप लगाते हुए पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने मतगणना केंद्र के बाहर धरना दिया । आरोप है कि कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अंदर घुसने का प्रयास किया और रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया । जिससे एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने भी पूरे मामले की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं । नारसन की टिकोला जिला पंचायत सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र चुनाव लड़ रहे थे । वही दूसरी तरफ बहादराबाद में भी गुरुवार देर शाम विवाद हो गया । यहां पर भी पथराव होने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए । पुलिस अधिकारी मौके पर स्थिति संभालने में जुटे हुए हैं ।