देहरादून। घर में घुसकर लूट का प्रयास करने व विरोध करने पर महिलाओं पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात विकासनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि गीता भवन पंजाबी कॉलोनी स्थित शिवनाथ सहगल के घर में तीन अज्ञात बदमाश घुस गए हैं और बदमाशों द्वारा एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायर किए गये और शोरगुल करने पर मौके से बदमाश फरार हो गए हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
सीसी कैमरे खंगालने पर पुलिस को दो संदिग्धों के फोटो मिले। जिन्हे रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस बल को दिखाया गया तो वहंा तैनात होमगार्ड मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इन्हीं दो संदिग्धों की फोटो उसके द्वारा लेमन पुल में चेकिंग के दौरान खींची गई है। फोटो के आधार पर पुलिस को पता चला कि उक्त बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वालेें सिद्धार्थ चौधरी पुत्र कुलदीप चौधरी, अभिनव चौधरी पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार व साहिब पुत्र इमरान निवासी देवबंद सहारनपुर के है। इस पर पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चला दिया। बदमाशों की धरपकड़ में जुटी टीम ने बीती रात कड़ी मशक्कत के बाद अभिनव चौधरी उर्फ विक्की व साहिब पुत्र इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो तंमचे व तीन कारतूस बरामद किये है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लूट के इरादे से उक्त घर में घुसे थे लेकिन सफल न होने के कारण और विरोध बढ़ता देख उन्होने महिलाओं पर गोली चला दी थी। बदमाशों का एक अन्य साथी सिद्धार्थ चौधरी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।