जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन: सूबे की उड़ान हेली सेवा का विस्तारीकरण

0
677

देहरादून। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहे।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड के विकास और पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कनेक्टिविटी पर जितना काम किया गया है तथा किया जा रहा है उतना पहले किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से अति महत्वपूर्ण प्रदेश है। राज्य में सड़क व हवाई कनेक्टिविटी जितनी अधिक बेहतर होगी उतना ही अधिक तेजी से विकास भी होगा।
उल्लेखनीय है कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत बनाए गए इस नए टर्मिनल पर 252 करोड़ का खर्च आया है तथा यह पुरानी बिल्डिंग से दस गुना अधिक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहां कि उत्तराखंड में आवागमन की सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना उड़ान से राज्य के अंदर आवागमन इतना आसान हो गया है कि जहां पहुंचने में पूरा दिन या रात का समय लग जाता था वहां अब एक—दो घंटे में ही जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में हवाई चप्पल पहनने वालों के लिए भी हवाई जहाज के सफर करने का सपना पूरा करने की बात कही थी।
आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने दून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ तक के लिए हैली सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। दून— पिथौरागढ़ हेली सेवा लंबे समय से बंद पड़ी थी इस रूट पर पवन हंस हेली कंपनी अपनी सेवाएं मुहैया करा रही हैं। आज से दून से पिथौरागढ़, गोचर, चिन्यिालीसंैड़, हल्द्वानी तथा पंतनगर के लिए हेली सेवा शुरू हो गई है। जिससे पहाड़ों पर हवाई नेटवर्क न सिर्फ मजबूत होगा बल्कि इससे पर्यटन को भी बल मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here