दक्षिण दिनाजपुर। जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक स्कूल की शिक्षिका की छात्रा के परिजनों ने जमकर पिटाई की है। लेकिन शर्मनाक बात ये है कि पहले महिला टीचर को निर्वस्त्र किया और इसके बाद बेरहमी से पिटाई की। इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन ने हिली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को टीचर के साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार मामला हिली थाना क्षेत्र का है, जहां के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाई स्कूल में एक छात्रा को महिला टीचर ने डांट दिया था। इसके एक दिन बाद दोपहर छात्रा के परिजन अचानक स्कूल में घुस गए। इन लोगों ने प्रधानाध्यापक के सामने मामले की शिकायत की। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोग कथित तौर पर शिक्षिका के कमरे में घुस गए और एक महिला टीचर के साथ मारपीट की और अभद्रता की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तुरंत स्कूल पहुंच गया और मामले को शांत कराया। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।