माफिया अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर

0
381

असद के साथ शूटर गुलाम को भी मार गिराया
दोनों पर पाच—पाच लाख का इनाम था घोषित
झांसी में यूपी एसटीएफ ने किया काम तमाम

लखनऊ/झांसी। यूपी में आतंक का पर्याय माने जाने वाले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके सहयोगी शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी से 7 किलोमीटर दूर परीछा डैम के जंगल में एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दोनों ही बदमाशों पर पांच—पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था तथा दोनों ही 48 दिन पूर्व प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट में मुख्य आरोपी थे जिन्हें यूपी की स्पेशल सेल और एसटीएफ तलाश कर रही थी।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में असद और गुलाम सहित कई लोगों की तस्वीरें कैद हुई थी। इस दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के बाद यूपी के सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इस माफिया को हम मिटृी में मिला देंगे। इस शूटआउट के 48 दिन बाद भी यूपी पुलिस 7 आरोपियों में से किसी एक को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी थी लेकिन आज उसे यह बड़ी कामयाबी झांसी में उस वक्त मिली जब पुलिस ने चेकिंग के लिए असद और गुलाम को रोकने की कोशिश की।
यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश के अनुसार पुलिस ने उन्हें जिंदा पकड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हथियारों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में असद और गुलाम ढेर हो गए। उनके पास से एक मोटरसाइकिल व दो मेड इन ब्रिटिश पिस्टल तथा कारतूस मिले हैं। जो बाइक उनके पास से मिली है वह बिना नंबर प्लेट की है। आज अतीक के बेटे असद और गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने की यह खबर उस समय आई जब राजू पाल हत्याकांड में सुनवाई के लिए अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को गुजरात की साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जा रहा था। अतीक और उसके भाई अशरफ को असद व गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर उस समय मिली जब वह कोर्ट में मौजूद थे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि चंद दिन पहले ही अतीक अहमद और उसके साथियों को उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जो किसी कोर्ट द्वारा उसे सुनाई जाने वाली पहली सजा थी जबकि अतीक पर 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

कोर्ट में गश खाकर गिरा अतीक

प्रयागराज। जो अतीक अहमद किसी का भी खून करने और कराने में जरा भी नहीं हिचकता था और उसके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं आती थी वह माफिया डॉन अतीक आज अपने सबसे छोटे बेटे असद की मौत की खबर सुनकर कोर्ट रूम में ही फफक—फफक कर रो पड़ा। कोशिश करने के बाद भी अतीक अपने आप को संभाल नहीं सका और फिर गश खाकर गिर पड़ा। बीते कल उसे जब साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तब उसने मीडिया से कहा था कि हमारा परिवार मिटृी में मिल चुका है और मिटृी में मिलने के बाद भी हमें रगड़ा जा रहा है। उसने कहा माफिया गिरी तो बहुत पहले ही खत्म हो गई थी।

वकीलों ने अतीक पर फेंके जूते—चप्पल

प्रयागराज। अतीक अहमद और उसके भाई को जब भारी पुलिस फोर्स के बीच कोर्ट से बाहर लाया गया तो आक्रोशित वकीलों ने उसके ऊपर जूते चप्पल फेंक कर उसका स्वागत किया। उमेश पाल जिसकी अभी 48 दिन पूर्व हत्या की गई थी वह पेशे से वकील थे वही राजू पाल की हत्या भी अतीक अहमद के द्वारा प्रयागराज कोर्ट में ही दौड़ा—दौड़ा कर की गई थी। राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह था जिसकी हत्या अभी 48 दिन पहले प्रयागराज में दिनदहाड़े कर दी गई थी जिसमें उसके अंगरक्षक 2 सिपाही भी मारे गए थे।

उमेश पाल की पत्नी बोली अच्छा हुआ

प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद भय के साए में जी रहे उमेश पाल के परिवार को जब उनके दो हत्यारोपियों को एनकाउंटर में मारे जाने की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ। उमेश पाल की पत्नी व मां ने अभी 2 दिन पूर्व मीडिया के सामने अपनी जान के खतरे की बात कहते हुए कहा था कि अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है उनका परिवार भयभीत है क्या पता कोई आस—पास ही छिपा हो और कब क्या कर दें। उन्होंने कहा था कि जिस तरह मेरे पति को मारा गया था उन्हें भी वैसे ही मारा जाना चाहिए।

सीएम योगी ने दी एसटीएफ को बधाई

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल शूटआउट के दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने पर एसटीएफ को बधाई देते हुए उनकी कर्तव्य परायणता की तारीफ की है। शूटआउट के बाद 10 टीमें शूटरों को ढूंढने में लगी थी जिस 12 सदस्यीय एसटीएफ टीम को यह सफलता मिली है उसे डीएसपी नवेदूं सिंह और डीएसपी विमल सिंह लीड कर रहे थे। एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि बाकी आरोपियों को जल्द ढूंढ निकालेंगे। उधर आज राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here