नई दिल्ली । डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के विवादित पोस्टर का जमकर विरोध हो रहा है। इस पोस्टर को रिलीज करने वाली फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की गिरफ्तारी की मांग देश भर में उठ रही है और उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो चुका है। भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद रविकिशन मां काली के विवादित पोस्टर को देखकर आगबबूला हो गए हैं उन्होंने ट्टीट कर इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्टीट कर इसकी कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए इसे वामपंथी सोच कहा और मांग की है कि इस फिल्म और उसके पोस्टर को सदैव के लिए बैन किया जाए। रवि किशन ने लिखा ये फिल्म नहीं घिनौनापन है वामपंथी सोच से ग्रसित ये लोग कब तक हमारे देवी देवताओं को गलत रूप में दिखाएंगे ये फिल्म और इसके पोस्टर सदैव के लिए बैन किए जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा ये आवाज़ में सदन में भी उठाऊंगा।