उत्तरकाशी। भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील उत्तरकाशी में देर रात भूंकप के तीव्र झटके महसूस किये गये। हालांकि इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आये लेकिन कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 2.02 बजे पूरे उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आसपास के क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके से धरती कांप गई। जिला मुख्यालय सहित चिन्यालीसौड,़ सिलक्यारा, ब्रह्मखाल क्षेत्र मे लोग घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र देहरादून जनपद से सटे उत्तरकाशी जनपद की सीमा में रहा।
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि सभी तहसील क्षेत्र से भूकंप से संबंधित जानकारी ली जा रही है। फिलहाल जनपद में नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले जनपद उत्तरकाशी में 3 नवंबर को तब भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जब भूकंप का केंद्र नेपाल में दर्ज किया गया। जबकि 5 अक्टूबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में ही दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि बीते पांच दिन पूर्व उत्तरकाशी के सिलक्यारा में आल वैदर रोड परियोजना की एक निर्माणाधीन सुंरग ढहने से उसमें 40 लोग फंसे हुए है। जिन्हे निकालने के प्रयासों में असफल रहने के बाद अब सेना को लगाया गया है, सेना द्वारा अपना काम देर रात ही शुरू किया गया। ऐसे में भूकम्प के आने से राहत व बचाव कार्यो में जुटी टीमों के माथे पर पसीना आना तय है।