विराट वाकई विराट

0
193


भले ही देश में ऐसे लोगों की कमी न सही जो क्रिकेट को खेल नहीं मानते हो लेकिन क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी का भी कोई हिसाब नहीं है। बीती रात वनडे क्रिकेट की विश्व कप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 77 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो देशभर में दिवाली के जैसी आतिशबाजी देखने को मिली। अन्य सभी खेलों की तरह क्रिकेट में नित नए रिकॉर्ड टूटते और बनते रहते हैं कल खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली ने जब सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का नजारा भी अद्भुत था क्योंकि इस मैच को देखने के लिए भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ही नहीं महान फुटबॉलर डेविड बैकहम और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का भी मौजूद थी, पूरा स्टेडियम तालियों की गढगड़ाहट से गूंज उठा जैसे ही विराट ने अपना शतक पूरा किया। सचिन के 49 सड़कों की बराबरी भी अभी उन्होंने इसी प्रतियोगिता के दौरान हासिल की थी। उसे समय भी सचिन मैदान पर मौजूद थे और उन्होंने कहा कि विराट बहुत जल्द उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। अभी एक साल पहले भी एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि उनके 49 शतकों के रिकॉर्ड को कौन भारतीय क्रिकेटर तोड़ सकता है तो सचिन ने विराट और रोहित का ही नाम लिया था। खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का यह रिकॉर्ड 279वी पारी में ही तोड़ दिया गया है 35 साल के विराट कोहली के खेल और उनकी फिटनेस देखकर यही कहा जा सकता है कि अभी उनके करियर में काफी क्रिकेट बाकी है और वह लंबे समय तक खेलते रहेंगे। अन्य तमाम सारे ऐसे कुछ रिकॉर्ड है जिनके वह बहुत करीब है। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम दर्ज है जिन्होंने 463 मैच खेलकर सर्वाधिक 18426 रन बनाए हैं श्रीलंका के संगकारा दूसरे नंबर पर है जिन्होंने 404 मैच खेल कर 14234 रन बनाए हैं अब कोहली तीसरे नंबर पर है जिन्होंने अब तक 13794 रन बनाए हैं लेकिन खास बात यह है कि वह यहां तक सिर्फ 291 मैच खेल कर ही पहुंच चुके हैं कोहली अगर 350 के आसपास भी मैच खेलते हैं तो वह इन सभी महान बल्लेबाजों को पछाड़ कर सबसे आगे निकल सकते हैं। क्रिकेट प्रेमी और उनके प्रशंसक जो उन्हें प्यार से कभी चीकू कहते थे वह उन्हें रन मशीन कहने लगे हैं वर्तमान वनडे विश्व की इस प्रतियोगिता में वह सबसे अधिक 711 रन बना चुके हैं और 20 साल पुराने उसे रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं जो एक विश्व कप प्रतियोगिता में 673 रन के रूप में सचिन के ही नाम दर्ज था। अभी विराट कोहली को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेलने भी बाकी है देखना होगा कि वह कितने रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भावी पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए छोड़ते हैं। अभी 1 साल पहले जब विराट कोहली अपनी खराब फार्म से जूझ रहे थे तो लोगों को लगा कि अब उनका करियर थमने वाला है लेकिन इस वर्ल्ड कप में वह फिर नए अवतार के रूप में अवतरित हुए हैं। हर तरफ उनकी कामयाबी का डंका बज रहा है। सब उनकी प्रशंसा कर रहे हैं, खुद सचिन तेंदुलकर लिख रहे हैं कि एक युवा लड़का अब विराट खिलाड़ी बन चुका है यह देखकर मैं बहुत खुश हूं। विराट या किसी भी खिलाड़ी के लिए यह कम बड़ी उपलब्धि नहीं होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here