ऐश्वर्या राय पर घटिया कमेंट करने वाले पाक क्रिकेटर अब्दुल रजाक ने मांगी माफी

0
593


कराची। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक ने हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक टिप्पणी की थी जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। अब्दुल पर ऐश्वर्या का अपमान करने का आरोप है। अब्दुल ने अब माफी मांगी है। अब्दुल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और विकसित करने का इरादा नहीं है। यह सोचने जैसा है कि आप ऐश्वर्या से शादी करेंगे और आपको एक अच्छा स्वभाव वाला और नैतिक बच्चा होगा। ऐसा कभी नहीं होता। सबसे पहले आपको अपने इरादे सुधारने होंगे। अब्दुल के इस बयान पर हंगामा मच गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। हालांकि अब्दुल ने माफी मांग ली है।
अब्दुल ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हम क्रिकेट कोचिंग और इरादों के बारे में बात कर रहे थे। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम ले लिया।’ मैं उसके लिए माफी माँगता हूँ। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अभी तक इस मामले पर ऐश्वर्या की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या बिग बी का ये पोस्ट अब्दुल की माफी के बारे में है। दरअसल, बिग बी ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की और लिखा, ‘मुद्रित कागज पर लिखे शब्दों से कहीं ज्यादा इसका मतलब है।’ बिग बी के ट्वीट पर फैन्स कमेंट कर कह रहे हैं कि सर, आपने क्या कहा, वाह। तो किसी ने लिखा, सर, कृपया स्पष्ट करें कि आप यह किसके लिए कह रहे हैं। हालांकि, बिग बी ने अपने पोस्ट के जरिए यह साफ नहीं किया कि उन्होंने यह किस मुद्दे पर लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here