लश्कर का ‘मक्की’ ग्लोबल आतंकी घोषित

0
199


नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर पूरी दुनिया में अपनी किरकिरी करा चुके पाकिस्तान को इस बार बड़ा झटका लगा है। वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की को इंटरनेशनल टेरेरिस्ट घोषित कर दिया है। इस बार चीन की दोस्ती भी पाकिस्तान के काम नहीं आई है। यूएनएससी ने चीन से रोक हटाने के बाद मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डाल दिया है। मक्की पर यह कार्रवाई आइएसआइएल अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत की गई है। आपको बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंवादी है उसके तार 26/11 हमले से भी तार जुड़े थे।
आपको बता दें कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लगातार लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के नेता को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने की मांग कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान से हमदर्दी रखने वाला चीन उसमें हर बार अपना अड़ंगा लगा रहा था। आतंकवादी मक्की के बचाव में उतरे चीन के इस रवैये के लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मक्की लश्कर प्रमुख 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। 26/11 के हमले में मक्की का भी हाथ था। यही वजह है कि पिछले साल केन्द्रीय गृह मंत्रालय की लिस्ट में बताया गया था कि मक्की का हाथ 2006 से भारत में होने वाली आतंकी घटनाओं में रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here